फेसबुक पर 6 हजार फॉलोअर, मोबाइल पर बिजी रहती थी पत्नी, पति ने मार डाला

राजस्थान के जयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह मोबाइल पर पूरे दिन व्यस्त रहती थी। आरोपी अयाज अहमद अंसारी (26) ने पत्नी रेशमा उर्फ नैना मंगलानी (22) को घूमने के बहाने से बुलाया और जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ले जाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। कोई मृतका की पहचान ना कर पाएं इसलिए अयाज ने उसका सिर और चेहरा पत्थर से कुचल दिया। 


 

पुलिस ने आरोपी पति अयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के फेसबुक पर छह हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, वह पूरे दिन मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी। इस कारण झगड़े होते थे। तंग आकर मैंने उसकी हत्या की साजिश रची। 

आरोपी ने बताया कि रविवार सुबह मायके से उसे सुलह के बहाने बुलाया। उसको दिनभर घुमाया। फिर अंधेरा होने पर जयपुर-दिल्ली हाईवे ले जाकर उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दंपति का तीन महीने का एक बेटा भी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर भी शक था।