रणजी ट्रॉफी : उत्तराखंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी, 117 रनों पर सिमटी पारी

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की पूरी टीम महज 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ओडिसा ने तीन विकेट खोकर 98 रन बना लिए। 


 

कटक के ड्रीम्स ग्राउंड में ओडिसा ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड की शुरूआत बेहद खराब रही और कप्तान उन्मुक्त चंद छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे विकेट के लिए ओपनर तन्मय श्रीवास्तव और अवनीश सुधा ने 26 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। तन्मय श्रीवास्तव ने 24, अवनीश सुधा ने 17, दीक्षांशु नेगी ने 36, सौरभ रावत ने चार, करणवीर कौशल ने शून्य, राहिल शाह ने सात, डीके शर्मा ने 17 रन बनाए। ओडिसा के बसंत मोहंती ने 17 रन देकर छह विकेट चटकाकर उत्तराखंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। देवब्रत प्रधान ने दो और राजेश मोहंती व सूर्यकांत प्रधान ने एक-एक विकेट चटकाया। 

ओडिसा बेहतर स्थिति में

पहले दिन की समाप्ति तक ओडिसा ने अपनी स्थिति बेहतर बना ली। ओडिसा अब केवल 19 रन पीछे है। जबकि, उसके सात विकेट अभी बाकी हैं। ओडिसा के ओपनर शांतनु मिश्रा 30 और बिप्लब समंतरी 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभ्रांसु सेनापति ने 16 और गोविंद पोद्दार ने 11 रन बनाए। उत्तराखंड के सन्नी राणा ने दो और मधवाल ने एक विकेट लिया।