डोईवाला। सकारात्मक सोच का विकसित करके छात्र राज्य की बेहतरी में अपनी भूमिका का निवर्हन करें। इंवेस्टर्स मीट में शामिल होने वाले लोगों ने राज्य में अनुकूल माहौल देखकर इंवेस्टमेंट का करार किया है। यह बातें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहीं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज दूधली के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राज्य के 50 टॉपर्स छात्र छात्राओं को देश दर्शन यात्रा कराने का मौका देने की घोषणा की। मेधावी छात्रों का रेल, हवाई और समुद्री देशाटन से प्रोत्साहित कराने की सरकार की योजना है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध अंडा और फल उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में गोल्डन कार्ड सभी को दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का मानव संसाधन सबसे विश्वसनीय है। मंदी के दौर में भी इंवेस्टर्स उत्तराखंड के उपयुक्त माहौल को देखते हुए इन्वेस्ट करने पहुंचे। महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही अनुकृति गुसांई ने कहा कि छात्रों को रचनात्मक गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास करना चाहिए। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय प्रधानाचार्य सुधांशु असवाल ने विद्यालय की गतिविधियों की रिपोर्ट सुनाई।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार, युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत मोनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली, खंड शिक्षा अधिकारी उमा पंवार, ग्राम प्रधान श्याम सिंह, समाजसेवी अजय कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता करन बोरा, कमल थापा, दरपान वोहरा, ललित पंत, श्रवण प्रधान, बाबूराम बौड़ाई, जितेंद्र कुमार, राजन गोयल, उम्मेद वोरा, राजकुमार, राजेंद्र तड़ियाल, सुशील वर्मा, सतेंद्र चौधरी, रोहित गुप्ता, ममता नयाल, मनीष कुमार, संपूर्ण रावत आदि।
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं
वार्षिकोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्यालय में एक बहुउद्देश्यीय हॉल बनाने, नांगल ज्वालापुर से लेकर डोईवाला तक सड़क चौड़ीकरण, दूधली परिक्षेत्र और कैमरी में मिनी ट्यूबवेल व आगामी मई तक सूर्यधार बांध का निर्माण कार्य पूरा होने। सौंग नदी बांध से बिजली आदि की बचत कर सवा सौ करोड़ की बचत दावा। लोगों को आगामी 75 साल तक ग्रेविटी का पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। क्षेत्र की सुसवा नदी में दोबारा स्थानीय लोग नहाने जा सकें ऐसे प्रयास अमल में लाने की भी घोषणा की।