जलेबी रेस में शिवम, साइकिलिंग में राहुल अव्वल

ऋषिकेश। श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।


 

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्ष गीता माता, सचिव सुभाष शर्मा, प्रबंधक अनुराग शर्मा, निदेशक प्रीती शर्मा और प्रधानाचार्य विजय राजीव विलसन ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया। इसके बाद लेमन स्पून रेस, जलेबी रेस, बनाना रेस, बाल रोलिग रेस, 100 मीटर, 200 मीटर रिले रेस, स्लो साइकिलिंग, सेक रेस आदि प्रतियोगिताएं हुईं। जलेबी रेस में शिवम सिंह प्रथम, मानिक चौहान द्वितीय, आदित्य रावत तृतीय स्थान पर रहे। बनाना रेस में एलकेजी के आदित्य रोथान ने प्रथम, मानवी पंवार ने द्वितीय व श्रुति भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिलिंग में राहुल रावत प्रथम, आलोक डबराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में वंदना पंवार प्रथम, हिमानी डोभाल द्वितीय, अंशिका ने तृतीय स्थान स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग अभय बंगवाल प्रथम, राहुल बडोनी द्वितीय, अभिनव उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, देवेंद्र सिंह नेगी, अरविंद तिवारी, शरत नेगी, पुजा नौटियाल, मनीषा कश्यप, अंजली पाल, मनोज कुमार, अजय शर्मा, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।